बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री दिव्या दत्ता 'सावधान इंडिया' की मेजबानी करते नजर आएंगी।
दिव्या देश में बढ़ते अपराध को लेकर चिंतित हैं।
सावधान इंडिया शो के निर्माता जल्द ही इसके नए सत्र की शुरूआत कर जा रहे हैं।
वह अपराध पर आधारित विभिन्न कहानियां सुनाती नजर आएंगी और दर्शकों को अपराध की खिलाफत के लिए प्रोत्साहित करेंगी।
दिव्या ने कहा,` मैं सावधान इंडिया का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं।
यह शो समाज से अपराध को समाप्त करने और दर्शकों के मन में बड़ा प्रभाव पैदा करने के लिए बनाया गया है।
मैं इसका हिस्सा बनने पर गौरवशाली और सम्मानित महसूस कर रही हूं।
`
उन्होंने कहा,` आज के समय में अपराध दर बढ़ने के साथ, 'सावधान इंडिया' वास्तविक जीवन की घटनाओं को साझा कर समाज को चेताने में अविश्वसनीय भूमिका निभा रहा है।

Thursday, November 26, 2015 16:30 IST