फिल्मकार शेखर कपूर ने कहा कि अपनी फिल्म 'पानी' की शूटिंग भारत में नहीं, बल्कि किसी और देश में करेंगे। कपूर को 'मासूम', 'बैंडिट क्वीन', 'एलिजाबेथ' जैसी पुरस्कार विजेता फिल्मों के लिए जाना जाता है। कपूर ने फिल्म बाजार के मौके पर कहा, "मैं इसे भारत में बनाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन यह संभव नहीं है। इसलिए मैंने इसकी शूटिंग कहीं और करने का फैसला किया है।"
विज्ञान पर आधारित फिल्म कई कारणों से कई बार स्थगित हो चुकी है। फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत और आयशा कपूर मुख्य भूमिका में हैं।
फिल्म 'पानी' का संगीत ऑस्कर विजेता ए.आर. रहमान ने दिया है।
वार्षिक फिल्म महोत्सव के 'वीआर टेक्नॉलॉजी और न्यू फिल्म नरैटिव' नामक सत्र के बाद, कपूर ने अपनी फिल्म परियोजना के बारे में जानकारी दी।

Thursday, November 26, 2015 17:30 IST