आगामी फिल्म 'कजरिया' के निर्माताओं ने 1960 की ऐतिहासिक फिल्म 'मुगले आजम' के गीत 'मोहब्बत की झूठी' के अधिकार खरीद लिए हैं। फिल्म का मूल ट्रैक लता मंगेशकर ने गाया था, जबकि नए रूप में इसे ब्रिटिश मूल की भारतीय गायिका सुशीला रमन गाएंगी।
फिल्म की निर्देशक मधुरीता आनंद ने एक बयान में कहा, `मैं 'मुगले आजम' देखते हुए बड़ी हुई हूं। यह एक प्रतिष्ठित फिल्म है, जिसकी प्रेम कहानी बेहद मार्मिक है। तकनीकी रूप से भी यह एक शानदार फिल्म है। लेकिन फिल्म का सबसे बड़ा आकर्षण इसका संगीत और मधुबाला की सुंदरता है।`आनंद ने कहा, `फिल्म का मशहूर गीत 'मोहब्बत की झूठी' 'कजरिया' के लिए बेहतरीन है, क्योंकि यह फिल्म में कहानी के अनुकूल है। साथ ही सुशीला रमन का गायन इसे एक अलग खासियत देगा।`यह फिल्म भारतीय महिलाओं के मुख्य मुद्दों पर आधारित है। फिल्म चार दिसम्बर को रिलीज की जाएगी।

Thursday, November 26, 2015 19:30 IST