हाल ही में अपना अमेरिका दौरा पूरा कर भारत वापस आए अभिनेता-हास्य कलाकार वीर दास अपने आगामी टेलीविजन कार्यक्रम 'द वीर्डऐस पजामा फेस्टिवल' के लिए कुछ अमेरिकी हास्य कलाकारों को भारतीय दर्शकों के सामने पेश कर सकते हैं। वीर के एक करीबी सूत्र ने पुष्टि की है कि उन्होंने भारत में अपने टीवी शो के लिए अमेरिका के स्थानीय कॉमेडी क्लबों से कुछ हास्य कलाकारों का चयन किया है, जो इस फेस्टिवल में प्रस्तुति देंगे।
सूत्र ने कहा, "वीर को दो अलग देशों की संस्कृतियों के साथ प्रयोग करना और उन्हें मिश्रित करना पसंद है और अब तो वह अमेरिकी दर्शकों के लिए प्रस्तुति भी दे चुके हैं। उन्हें लगता है कि भारतीय दर्शकों को भी अमेरिकी 'कॉमेडी' का स्वाद चखना चाहिए।"
वीरदास के 'द वीर्डऐस पजामा फेस्टिवल' शो के तीसरे संस्करण का आयोजन अगले साल जनवरी में होगा।

Sunday, November 29, 2015 11:30 IST