महानायक अमिताभ बच्चन के ट्विटर पर 1.8 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हो गए हैं। अमिताभ ने अपने सभी प्रशंसकों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि अब उनका लक्ष्य दो करोड़ का आंकड़ा पार करने का है। ट्विटर पर अमिताभ ने लिखा, `1.8 करोड़। सभी का शुक्रिया। यह अद्भुत यात्रा है, अब दो करोड़ का लक्ष्य।` वहीं, सुपरस्टार शाहरुख खान के ट्विटर पर 1.64 करोड़ फॉलोअर्स हैं।
अमिताभ अक्सर सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं और अपने प्रशंसकों तथा फॉलोअर्स से व्यावसायिक व निजी जीवन की बातें साझा करते हैं। अमिताभ फिलहाल बीजॉय नांबियार की अगली फिल्म 'वजीर' में नजर आने वाले हैं। फिल्म में फरहान अख्तर और नील नितिन मुकेश भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। अमिताभ अगले साल रिलीज होने वाली आर.बाल्की की फिल्म 'की एंड का' में अपनी पत्नी जया बच्चन के साथ अतिथि भूमिका में नजर आएंगे।

Sunday, November 29, 2015 14:30 IST