अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने कहा कि वे सेंसरशिप को नहीं मानते और उन्हें लगता है कि लोगों को इस मामले में पूरी आजादी मिलनी चाहिए।
विवेक ने यहां एक समारोह के मौके पर कहा, "मैं सेंसरशिप को नहीं मानता। मुझे लगता है कि हमें समय के साथ आगे बढ़ना चाहिए। सरकार के कुछ लोगों ने मुझसे इस बारे में पूछा और मैंने उन्हें अपनी यही राय दी।"
सेंसर बोर्ड जेम्स बांड की फिल्म 'स्पेक्टर' में एक चुम्बन दृश्य को काट कर छोटा करने के कारण काफी दिनों से चर्चा में है।
विवेक ने कहा, "मैं यह नहीं कह रहा कि भविष्य में लोग सिनेमाघरों में पोर्न फिल्में दिखाना शुरू कर देंगे, लेकिन समय के साथ बदलाव आना चाहिए और ज्यादा स्वतंत्रता मिलनी चाहिए।"
विवेक ने कहा, "यह सही नहीं है कि हम आज भी 1952 के नियम पर ही चल रहे हैं। इसमें सुधार किया जाना जरूरी है। यह परिपक्वता की निशानी है।"

Sunday, November 29, 2015 15:30 IST