बॉलीवुड में 'मसान' और 'मैं और चार्ल्स' जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकीं अभिनेत्री ऋचा चड्ढा का कहना है कि उनका जन्म अभिनय के लिए हुआ है।
ऋचा ने कहा, "मैं हमेशा अभिनय करना चाहती हूं। मुझे लगता है कि मेरा जन्म अभिनय के लिए हुआ है। मेरे दिमाग में इस तरह की स्पष्टता थी। मैं बैंकर या अन्य किसी पेशे में नहीं जा सकती थी।"
ऋचा को नृत्य भी पसंद है। उनका मानना है कि प्रस्तुतकर्ता के रूप में उन्हें नृत्य और गायन साथ-साथ सीखना चाहिए। ऋचा वर्तमान में सुधीर मिश्रा की 'और देवदास' और पूजा भट्ट की 'कैबरे' की शूटिंग में व्यस्त हैं।

Sunday, November 29, 2015 17:30 IST