भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के जीवन पर बन रही फिल्म महेंद्र सिंह धौनी अनटोल्ड स्टोरी की शूटिंग के सिलसिले में फिल्म अभिनेता अनुपम खेर रांची में मौजूद रहे। यहां उन्होंने कहा कि वे फिल्मी दुनिया में झारखंड का राजदूत बन कर प्रचार करेंगे, ताकि फिल्मी दुनिया के लोग यहां की खूबसूरत वादियों में आकर शूटिंग करें।
जानकारी के अनुसाकर अनुपम खेर इस फिल्म में वह धौनी के पिता पान सिंह का किरदार निभा रहे हैं। कहा कि मैं मेकन स्थित मकान में शूटिंग करने गया था, तब लगा कि कैंसे धौनी का उत्थान हो सका है। कहा कि यहां का एक छोटा सा लड़का छोटे से घर में रह कर हिंदुस्तान का कैप्टन बन सकता है, तो कुछ भी हो सकता है।
अनुपम खेर ने राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की। यहां उन्होंने मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद कहा कि मैं हैरान हूं कि झारखंड के मुख्यमंत्री ने मुझे आमंत्रित किया। कहा कि यहां के लोगों से ही मैं जान गया कि झारखंड बहुत अच्छा राज्य है़ मैं शिमला जैसे पहाड़ी इलाके से हूं। यहां आकर अपना घर याद आ गया।

Monday, November 30, 2015 20:30 IST