अभिनेता वरुण धवन का कहना है कि वह आगामी फिल्म 'दिलवाले' में शाहरुख खान और काजोल की सुपरहिट जोड़ी से अपने किरदार की अहमियत कम होने को लेकर सशंकित नहीं हैं, बल्कि फिल्म में उनके किरदार की एक अलग प्रेम कहानी भी है, जो शाहरुख-काजोल की जोड़ी से बिल्कुल अलग है। वरुण ने आईएएनएस से कहा, `फिल्म में मेरे किरदार की अलग कहानी है। मेरा फिल्म में शाहरुख और काजोल के तालमेल से कोई लेना देना नहीं है। मेरी अपनी प्रेम कहानी है, जो उनसे अलग है।`
उन्होंने कहा, `इस बड़ी फिल्म का हिस्सा बनकर मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला। इसके अलावा फिल्म में रोमांस, एक्शन, ड्रामा सहित तमाम चीजें हैं, जो देखने लायक हैं। इस फिल्म की कहानी बेहद भावनात्मक है।`रोहित शेट्टी निर्देशित फिल्म दिलवाले में कृति सैनन की जोड़ी वरुण के साथ है। फिल्म 18 दिसंबर को रिलीज होने वाली है।

Tuesday, December 01, 2015 17:30 IST