बिग बी अमिताभ बच्चन का कहना है कि सेलिब्रिटी लोग सबसे ज्यादा बदनाम होते हैं। देश में बढ़ती 'असहिष्णुता' पर चिंता प्रकट करने के कारण इस समय शाहरुख खान और आमिर खान को काफी निंदा झेलनी पड़ रही है। ऐसे में 73 वर्षीय अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर विचार प्रकट किया है।
उन्होंने लिखा कि पूरी दुनिया में हम सबसे चर्चित और ज्यादा फोटो खिंचवाने वाले लोग हैं, इसलिए हम सबसे ज्यादा बदनाम भी हैं। हमारे लिए यह चौंकाने वाली बात नहीं है, आलोचना झेलनी की प्रैक्टिस हमने बहुत पहले से कर रखी है।
बिग बी अपने प्रशंसकों को अपना विस्तृत परिवार बताते हैं। ट्विटर पर अमिताभ बच्चन ने अपने प्रशंसकों के लिए लिखा है कि मिस्र ट्विटर ग्रुप के 11 लोग समारोह में मेरे साथ हैं। इन्होंने मुझे तोहफों से पाट दिया है। ये (प्रशंसक) मेरे लिए परिवार से बढ़कर हैं। 'पीकू' की सफलता के बाद फिलहाल बिग बी 'टी3एन' फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं।

Wednesday, December 02, 2015 10:30 IST