बॉलीवुड में 2014 की फिल्म 'खूबसूरत' के साथ अपने करियर की शुरुआत करने वाले पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान रविवार को 34 साल के हो गए। वहीं 'खूबसूरत' में उनकी सह-कलाकार सोनम कपूर ने उन्हें ढेर सारा प्यार भेजा है। सोनम ने फिल्म से अपना एक पोस्टर साझा किया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "फवाद खान को जन्मदिन की शुभकामनाएं। मुंबई से बहुत सारा प्यार।"
अभिनेत्री-निर्देशक शिल्पा शेट्टी ने भी फवाद खान को शुभकामनाएं दीं। शिल्पा ने ट्विटर पर लिखा कि हैप्पी बर्थडे फवाद खान। आपने कल रात नहीं बताया, हम आपको व्यक्तिगत रूप से मुबारकबाद देते।
'जिंदगी गुलजार है' के अभिनेता अगली बार बॉलीवुड की रोमांटिक फिल्म 'कपूर एंड सन्स' में नजर आएंगे।

Wednesday, December 02, 2015 11:30 IST