हॉलीवुड फिल्म 'स्पेक्टर' में दो किसिंग सीन को काटकर छोटा करने के कारण काफी समय से चर्चा में रहे सेंसर बोर्ड से आने वाली बॉलीवुड फिल्म 'हेट स्टोरी 3' की टीम काफी खुश है। फिल्म के मुख्य कलाकार शरमन जोशी ने कहा है कि फिल्म को 'ए' सर्टिफिकेट दिया जाना सही है।
शरमन ने कहा कि फिल्म 'हेट स्टोरी 3' की सेंसरशिप की जा चुकी है। फिल्म को 'ए' सर्टिफिकेट मिला है और फिल्म के रोमांटिक सीन्स को भी बरकरार रखा गया है। हम सेंसरबोर्ड से खुश हैं और दर्शक फिल्म से खुश होंगे।
शरमन ने चुटकी लेते हुए कहा कि जल्दी कीजिए और फिल्म के लिए कोने की सीटें आरक्षित कीजिए, आप इसका ज्यादा मजा ले पाएंगे।
फिल्म में जरीन खान और करण ग्रोवर सिंह भी हैं। फिल्म का निर्देशन विशाल पंड्या ने किया है।

Wednesday, December 02, 2015 15:30 IST