अभिनेता रणवीर सिंह खुद को छोटे पर्दे से कटा-कटा सा महसूस करते हैं और इसीलिए वह जल्द ही टेलीविजन की दुनिया में कदम रखना चाह रहे हैं।
पिछले सालों में मिले प्रस्तावों को देखते हुए वह टेलीविजन पर आने को काफी आतुर हैं।'सोनी' चैनल के चर्चित कार्यक्रम 'क्राइम पेट्रोल' पर अपनी आगामी फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' का प्रचार करने पहुंचे रणवीर ने कहा, `मैं मानता हूं कि मैं टेलीविजन से दूर हूं और इसीलिए मैं जल्द ही इसमें शुरुआत करना चाहता हूं।`
रणवीर ने कहा, `फिल्म की शूटिंग लगभग पूरे साल चली, करीब 250 दिन और इसीलिए फिल्म से शो की शूटिंग के लिए समय निकालना संभव नहीं था। आशा है कि आगामी साल में ऐसा होगा और यह जल्दी होना चाहिए।`उन्होंने बताया कि उन्हें पिछले साल लगभग आधा दर्जन टेलीविजन शो की मेजबानी करने के प्रस्ताव मिले थे।

Friday, December 04, 2015 13:30 IST