फिल्मी गलियारों में चर्चा थी कि सोनाक्षी सिन्हा जल्द ही दाउद इब्राहिम की बहन हसीना पर बनने जा रही बायोपिक में लीड किरदार निभाएंगी। मगर अब सुनने में आ रहा है कि उन्होंने अभी तक इस फिल्म को साइन नहीं किया है।
सोनाक्षी ने कहा था कि वो इस फिल्म के कंटेंट से खासी प्रभावित थी। खबर थी कि उन्होंने इस फिल्म के लिए हां कर दी है। फिल्म का टाइटल 'हसीना- द क्वीन ऑफ मुंबई' होगा।
सोनाक्षी ने बताया 'हम इस बारे में बात कर रहे हैं। मैं फिल्म को साइन करने की स्टेज पर हूं। ऐसे में मैं ज्यादा बात नहीं करूंगी।" इस फिल्म को अपूर्व लाखिया डायरेक्ट करेंगे।
सोनाक्षी ने कहा' मैं आश्चर्यचकित नहीं थी बल्कि खुश थी कि मेकर्स सोचते हैं कि मैं इस रोल को कर सकती हूं। मैं इसके कंटेंट से बहुत प्रभावित थी। मैंने इसके पहले ऐसा रोल नहीं किया है।'
सोनाक्षी से पूछा गया कि क्या वो कंटेंट देखकर फिल्म साइन करती हैं तो उन्होंने कहा 'ऐसा भी नहीं है।' जल्द ही सोनाक्षी भी एक्शन फिल्में 'फोर्स 2' और 'अकीरा' में नजर आएंगी। एक का निर्देशन अभिनव देव ने किया है तो दूसरी तरफ ए मुरुगदास हैं।

Friday, January 15, 2016 16:30 IST