फिल्म 'एयरलिफ्ट' की मुख्य नायिका निमरत कौर का कहना है कि वह इस फिल्म की शूटिंग की शुरुआत में अक्षय कुमार से असहज महसूस कर रही थीं। निमरत ने बताया, `मैं उनके साथ काम करने को लेकर काफी भयभीत थी क्योंकिमैं उनसे पहले मिली नहीं थीं, लेकिन कुछ सेकेंड के बाद सब कुछ सामान्य हो गया। हमने फिल्म में काम करने के दौरान अच्छा समय बिताया। मुझे उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला।`इससे पहले 'लंच बॉक्स' में काम कर चुकीं निमरत ने कहा कि वह तमाम अनुभवों के लिए अक्षय का धन्यवाद करती हैं।
निमरत कहती हैं, `मैं केवल एक फिल्म पुरानी अभिनेत्री हूं। इतनी बड़ी फिल्म मिलने के लिए मैं उनका वास्तव में धन्यवाद देती हूं।`इस फिल्म का निर्देशन राजा कृष्णा मेनन ने किया है। यह 22 जनवरी को रिलीज होगी। फिल्म इराक कुवैत युद्ध के दौरान कुवैत में बसे भारतीयों की निकासी पर आधारित है।निमरत ने बताया, `इस फिल्म की सामग्री बहुत रोचक है जिसने मुझे यह फिल्म करने के लिए प्रेरित किया। इस किरदार से तालमेल बिठाना मेरे लिए जरूरी था। इस फिल्म का हिस्सा बनना मेरे लिए गर्व की बात है।

Saturday, January 16, 2016 12:30 IST