बॉलीवुड अभिनेता आफताब शिवदासानी का कहना है कि फिल्म 'क्या कूल हैं हम' की टीम को समीक्षकों से पांच स्टार मिलने की उम्मीद नहीं है। यह फिल्म 22 जनवरी को रिलीज होने जा रही है।
समीक्षकों की राय के बारे में पूछे जाने पर आफताब ने कहा, `यह स्पष्ट है कि हम कोई विशिष्ट फिल्म नहीं बना रहे। यह एक अलग कहानी वाली एक मनोरंजक फिल्म है। हम अपनी फिल्म के लिए पांच स्टार की उम्मीद नहीं कर रहे।`
उन्होंने कहा, `आखिरकार बॉक्स ऑफिस रपट महत्वपूर्ण है। समीक्षक क्या कहते हैं, यह सभी दर्शकों की नहीं, समीक्षकों की निजी राय होती है।`
उमेश घाडगे निर्देशित फिल्म एक वयस्क कॉमेडी है और इसमें आफताब के अलावा तुषार कपूर और मंदना करीमी भी हैं।

Tuesday, January 19, 2016 15:30 IST