फिल्म 'एयरलिफ्ट' में नजर आने वाली अभिनेत्री निमरत कौर का कहना है कि वह अपनी कार में चूहा मारने की दवा रखती हैं।
निमरत ने 'जूम' चैनल पर प्रसारित होने वाले शो 'यार मेरा सुपरस्टार' में कहा, `मैं हमेशा अपनी कार में चूहा मारने की दवा रखती हूं, क्योंकि मुंबई में चूहे महंगी-महंगी कारों के इंजन में घुस जाते हैं। किसी ने मुझे इस बारे में बताया और यह भी बताया कि वे कार के तार कुतर देते हैं।`निमरत ने एक बयान में कहा कि वह जोखिम नहीं उठाना चाहती, इसलिए सावधानी बरतती हैं।'एयरलिफ्ट' में वह पहली बार अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी।

Wednesday, January 20, 2016 20:30 IST