अपने बेहतरीन स्टंट से दर्शकों को हैरान कर देने वाले बॉलीवुड एक्टर 'खतरों के खिलाड़ी' अक्षय कुमार का कहना है कि उन्हें मैरी-गो-राउंड या हिंडोले (एक तरह का झूला) पर बैठने में मजा नहीं आता। उन्हें इस पर बैठने से डर लगता है। अक्षय ने यह बात 'जूम' पर प्रसारित होने वाले शो 'यार मेरा सुपरस्टार' में कही।
उन्होंने कहा, 'ऐसा नहीं है कि मैं मैरी-गो-राउंड पर नहीं बैठा हूं, लेकिन इस पर बैठते ही मेरा सिर चकराने लगता है। मैं इस पर बैठने से डरता हूं।'
अक्षय जल्द 'एयरलिफ्ट' में नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ अभिनेत्री निमरत कौर भी हैं। यह 22 जनवरी को रिलीज हो रही है।

Wednesday, January 20, 2016 21:30 IST