
Thursday, January 21, 2016 09:30 IST
दिल्ली में कड़ाके की ठंड के बीच, अभिनेता आदित्य रॉय कपूर ने अपनी आगामी फिल्म 'फितूर' की सह-कलाकार कैटरीना कैफ के लिए अलाव का प्रबंध किया। दोनों कलाकार यहां शुक्रवार को लोधी गार्डन में अपनी फिल्म के गीत 'पशमीना' को लांच करने पहुंचे थे। इस दौरान ठंड काफी तेज थी। चार्ल्स डिकेन्स के मशहूर उपन्यास 'ग्रेट एक्सपेक्टेशंस' पर आधारित फिल्म 12 फरवरी को रिलीज होगी।