तमिल फिल्मों की निर्देशक सुधा कांगड़ा प्रसाद जब अभिनेता आर. माधवन के पास आगामी फिल्म 'साला खड़ूस' की पटकथा लेकर पहुंचीं, तो वह हैरान रह गए। उन्होंने सोचा था कि यह महिलाओं के रिश्ते या उनकी आजादी पर आश्रित पटकथा होगी, लेकिन उनका अंदाजा गलत निकला। माधवन ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा, `मैं सुधा को जानता था। वह मणि रत्नम की सहायक रही हैं और हम कई फिल्मों पर साथ काम कर चुके हैं, जिनकी वह सहायक निर्देशक थीं और मैं उनमें 'स्टार' था। मुझे जब बताया गया कि सुधा मुझे एक पटकथा सुनाएंगी, तो मैंने सोचा कि यह फिल्म रिश्तों पर आधारित होगी क्योंकि आमतौर पर महिलाएं आपके पास इस तरह(रिश्तों या महिलाओं पर आधारित) की पटकथाएं लेकर आती हैं।`
उन्होंने कहा, `इसलिए जब उन्होंने बॉक्सिंग कहा, तो मुझे बहुत अजीब लगा और सोचा कि आप बॉक्सिंग पर फिल्म बनाएंगी?`
माधवन ने कहा कि वह सुधा की कोशिशों से प्रभावित हुए।
'साला खड़ूस' तमिल में 'इरुद्धि सुत्तरु' नाम से रिलीज होगी।

Thursday, January 21, 2016 10:30 IST