हाल में 42वां जन्मदिन मनाने वाले अभिनेता ऋतिक रोशन अपनी आगामी फिल्म 'मोहनजोदड़ो' के सेट पर शूटिंग के दौरान चोटिल हो गए। उन्होंने बताया कि वह गिर थे, जिससे उनका एक लिगमन्ट(अस्थिबंध) फट गया।ऋतिक ने एक ट्वीट में बताया, `मैं (आज) शनिवार को गिर पड़ा। मेरा एक अस्थिबंध फट गया है। यह जानने को उत्सुक हूं कि मैं आराम के इस समय के दौरान मौज कैसे करूंगा और अगले कुछ सप्ताहों में कैसे काम करूंगा।`
डॉक्टरों ने ऋतिक को कम से कम दो सप्ताह आराम करने की सलाह दी है।सिंधु घाटी सभ्यता की पृष्ठभूमि वाली 'मोहनजोदड़ो' एक प्रेम कहानी है। इसमें ऋतिक नवोदित अभिनेत्री पूजा हेगड़े के साथ रोमांस करते नजर आएंगे।फिल्म का निर्देशन आशुतोष गोवारीकर कर रहे हैं।

Thursday, January 21, 2016 12:30 IST