इराक-कुवैत युद्ध के दौरान कुवैत में फंसे भारतीयों को वहां से बाहर निकालने के अभियान पर बनी फिल्म 'एयरलिफ्ट' में महत्वपूर्ण किरदार रंजीत कात्याल की भूमिका निभाने वाले अभिनेता अक्षय कुमार का कहना है कि वह इस अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका में रहे पूर्व सेनाप्रमुख विजय कुमार सिंह (वी.के. सिंह) से मिलकर सम्मानित महसूस कर रहे हैं। फिल्म के प्रचार के लिए कई शहरों की यात्रा कर रहे अक्षय ने सिंह के साथ हाथ मिलाते हुए अपनी एक तस्वीर ट्विटर पर साझा की है।
सिंह वर्तमान में विदेशराज्य मंत्री हैं और उन्होंने यमन से भारतीयों को बाहर निकालने वाले बचाव अभियान 'ऑपरेशन राहत' की अगुवाई की थी।
अक्षय ने साथ ही लिखा, "यमन संकट के दौरान 'ऑपरेशन राहत' में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले जनरल विजय कुमार सिंह से मुलाकात कर सम्मानित महसूस कर रहा हूं।"
'एयरलिफ्ट' शुक्रवार को रिलीज हो रही है।

Thursday, January 21, 2016 21:30 IST