अभिनेता आयुष्मान खुराना ने बताया कि उन्होंने अपनी आगामी फिल्म 'मनमर्जियां' के लिए पहले ही दाढ़ी बढ़ानी शुरू कर दी है। फिल्म की शूटिंग पंजाब में फरवरी से शुरू होगी। आयुष्मान ने खिड़कियां महोत्सव के आखिरी दिन कहा, "फिल्म 'मनमर्जियां' में, मैं एक पंजाबी का किरदार निभा रहा हूं, इसलिए मैं दाढ़ी बढ़ा रहा हूं। फिल्म की शूटिंग फरवरी से शुरू होगी।"
उन्होंने कहा, "मैं पहली बार पंजाब में शूटिंग कर रहा हूं। फिल्म 'विक्की डोनर' में वह पंजाब से दिल्ली का था, लेकिन यहां वह पूरी तरह अलग है। इसमें कोई 'दिल्लीपन' नहीं है यह फिल्म पूरी तरह पंजाबी है और इसमें पंजाब की धरती का पूरा रोमांस है।"
समीर शर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म में 'दम लगा के हइशा' की सह-कलाकार भूमि भी हैं। यह फिल्म 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' के निर्देशक आनंद एल। राय द्वारा निर्मित होगी।
फिल्म का संगीत अमित त्रिवेदी ने दिया है। आयुष्मान खुराना को आखिरी बार 'यहीं हूं मैं' नामक गीत में देखा गया था। उन्होंने इस गीत को गाने के साथ-साथ इसका सह-निर्माण भी किया था।

Friday, January 22, 2016 15:30 IST