फिल्म 'नशा' से बॉलीवुड में कदम रख चुकीं, मॉडल पूनम पांडे ने इन खबरों का खंडन किया है कि उनकी नई फिल्म 'हेलेन' के निर्माण में रुकावट आ गई है। पूनम ने बताया कि फिल्म के बारे में कई तरह की बातें की जा रही हैं, लेकिन मैं स्पष्ट करना चाहती हूं कि 'हेलेन' बन रही है।
पूनम ने कहा कि पहले फिल्म केवल हिंदी में बन रही थी, लेकिन अब इसे अंग्रेजी में भी बनाया जा रहा है। फिल्म में कई तकनीकी बदलाव किए गए हैं, इसी वजह से इसमें थोड़ी देर हो रही है। लेकिन फिल्म बन रही है।
'हेलेन' का निर्देशन पूनम की पहली फिल्म 'नशा' के लेखक अजित राजपाल करेंगे। पूनम ने यह भी स्पष्ट किया कि यह बॉलीवुड की मशहूर नृत्यांगना और अभिनेत्री हेलेन के जीवन पर आधारित नहीं है। पूनम के मुताबिक, उन्होंने 'हेलेन' के अलावा दो अन्य फिल्में भी साइन की हैं।

Friday, January 22, 2016 17:30 IST