अभिनेता कुणाल कपूर के हाथ में चोट लग गई है, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने आगामी फिल्म 'वीरम' के लड़ाई वाले दृश्य की शूटिंग जारी रखी।
कुणाल ने एक तस्वीर भी साझा की, जिसमें उनका हाथ कटा हुआ नजर आ रहा है।
इससे पहले उन्होंने ट्विटर पर बारिश के दौरान अपने एक्शन दृश्य के दौरान होने वाली परेशानियों के बारे में बताया था।
उन्होंने माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा था, "पिछले 10 दिन बारिश में एक्शन ²श्यों की शूटिंग, हर जगह-जल भराव। इसके बाद लंबे समय तक पानी देखना नहीं चाहता।"

Saturday, January 23, 2016 18:30 IST