विश्वविद्यालय के एक दलित छात्र की आत्महत्या के मामले में फिल्मकार प्रकाश झा ने बुधवार को प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह दुखद है कि छात्र ने जिंदगी की जगह मौत को चुना। दलित छात्र रोहित वेमुला की आत्महत्या के बारे में सवाल किए जाने पर प्रकाश ने संवाददाताओं से कहा, `आखिर वह कैसी स्थिति थी, जिसके कारण एक छात्र ने जिंदगी की जगह मौत को बेहतर समझा और आत्महत्या कर ली.यह बेहद दुखद है।
अपनी आगामी फिल्म 'जय गंगाजल' के प्रचार के लिए शहर में आए प्रकाश ने कहा कि उनकी शोध टीम इस मुद्दे पर काम कर रही है कि पिछले साल राजस्थान के कोचिंग संस्थानों के गढ़ माने जाने वाले कोटा में हर 10-15 दिनों में एक आत्महत्या हुई।
प्रकाश ने रोष व्यक्त करते हुए कहा, `हर छात्र केवल प्रबंधक या इंजीनियर ही बनना चाहता है। हमने मानविकी पढ़ना क्यों छोड़ दिया है। मैं इस बारे में बेहद चिंतित हूं।`

Saturday, January 23, 2016 21:30 IST