बॉलीवुड के 'जिद्दी' अभिनेता सनी देओल की दिली तमन्ना है कि वह अपने पिता धर्मेद्र और बेटे करण के साथ एक फिल्म में काम करें।
यह पूछे जाने पर कि देओल परिवार की तीन पीढ़ियों को लेकर एक फिल्म बनाना चाहेंगे? जवाब में सनी ने कहा, "क्यों नहीं? बिल्कुल बनाना चाहूंगा। सब पटकथा पर निर्भर करता है। हम सब कड़ी मेहनत करते हैं लेकिन अगर हमें कहानी पसंद नहीं आती, तो थोड़ी दिक्कत होती है।"
उन्होंने कहा, "मैं ऐसा (पिता व बेटे के साथ फिल्म) करने को आतुर रहूंगा, क्योंकि यह बहुत प्यारी होगी।"
सनी ने यह भी कहा कि वह अपने बेटे करण को 2016 में लांच करेंगे और संभवत: बेटे की पहली फिल्म का निर्देशन वही करेंगे।
सनी की आगामी फिल्म 'घायल वन्स अगेन' पांच फरवरी को रिलीज होने जा रही है।

Tuesday, January 26, 2016 09:30 IST