अभिनेत्री रवीना टंडन अब नए रूप में दिखाई देगी। जी नहीं वह किसी फिल्म के किरदार के लिए नहीं। अभिनेत्री उसकी सबसे छोटी बेटी (अडॉप्टेड) छाया की शादी के लिए वेडिंग प्लानर बनने को हुयी तैयार। सूत्रों के माने तो रवीना को यह विचार अपने परदे पर निभाए गए शादियों द्वारा प्रेरित हुयी हैं। और वह ख़ुशी से हिस्सा बन गयी।
छाया की शादी हिंदू और ईसाई रीती-रिवाज़ों के अनुसार होगी। उनके होने वाले पति मूल रूप से गोवा के हैं।
रवीना द्वारा आयोजित संगीत समारोह में बहुत ही करीबी रिश्तेदारों और मित्रों को आमंत्रित किया गया है, तथा चूड़ा और घरा घरोली के अलावा एक मेंहदी समारोह का भी आयोजन किया गया हैं, रवीना ने व्यक्तिगत रूप से प्रत्येक समारोह को डिजाइन किया है।

Thursday, January 28, 2016 14:30 IST