अभिनेत्री प्राची देसाई अब लव स्टोरी पर आधारित फिल्में करने को बेताब हैं। उनके साथ काम करने वाला कलाकार भी अगर उनकी ही उम्र का हो तो उन्हें अच्छा लगेगा।
प्राची देसाई (27) ने आईएएनएस से कहा, "मैं अपनी उम्र के कलाकारों के साथ काम करना चाहती हूं और एसी फिल्में जो युवाओं पर आधारित हों। मुझे आदित्य रॉय कपूर और वरुण धवन के साथ काम करने में खुशी होगी।"
इससे पहले वह अजय देवगन, इमरान हाशमी, अभिषेक बच्चन और फरहान अख्तर जैसे कलाकारों के साथ काम कर चुकी हैं।
उन्होंने कहा, "मैं अब लव स्टोरी करना चाहती हूं। मुझे लगता है कि युवाओं पर आधारित फिल्में ज्यादा मजेदार होंगी।"
इससे पहले वह 'रॉक ऑन', 'वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई' और 'बोल बच्चन' जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं।
प्राची की आगामी फिल्म 'अजहर' है, जिसमें वह पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन की पूर्व पत्नी नौरीन की भूमिका निभा रही हैं।
बालाजी मोशन पिक्च र्स और एमएसएम मोशन पिक्च र्स के बैनल तले बन रही यह फिल्म एकता कपूर, शोभा कपूर और स्नेहा रजनी द्वारा निर्मित है।
फिल्म 13 मई को रिलीज होगी। इसमें इमरान हाशमी, नरगिस फाखरी और हुमा कुरैशी जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

Thursday, January 28, 2016 15:30 IST