अभिनेता आर माधवन अपनी आने वाली फिल्म 'साला खड़ूस' को लेकर काफी नर्वस हैं। इस फिल्म में माधवन बतौर अभिनेता तो काम कर ही रहे हैं, साथ ही इस फिल्म से उन्होंने बतौर प्रोड्यूसर भी अपने नई पारी की शुरुआत की है। माधवन ने 'साला खड़ूस' को अपने पूरे तीन साल दिए हैं। यही बातें माधवन को सबसे ज्यादा नर्वस कर रही हैं।
माधवन एक्टिंग के तो खिलाड़ी हैं ही, लेकिन बतौर प्रोड्यूसर वो सफलता के आयाम छू पाते हैं या नहीं ये देखना होगा। इसके अलावा भी कई और वजहें हैं, जो माधवन को चिंतित कर रही हैं। 'साला खड़ूस' से राजकुमार हिरानी का नाम जुड़ना। राजकुमार हिरानी बाॅलीवुड के जानेमाने निर्देशक हैं। बेशक उनकी निगरानी में फिल्म बनी है, लेकिन माधवन ने बतौर प्रोड्यूसर इस फिल्म का काफी काम संभाला है। माधवन को डर है कि कहीं वो उनको इस फिल्म से निराश ना कर दें।
खास बात ये है राजकुमार हिरानी के होम प्रोडक्शन की ये पहली फिल्म है। वो भी इस फिल्म को लेकर उत्साहित होने के साथ ही काफी नर्वस भी हैं। सुधा कोंगरा निर्देशित इस फिल्म में जहां माधवन बतौर बॉक्सिंग के कोच नजर आएंगे। वही बॉक्सर रितिका सिंह इस फिल्म से बतौर अभिनेत्री बाॅलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। हिंदी और तमिल दो भाषा में रिलिज होने वाली ये फिल्म 29 जनवरी सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Friday, January 29, 2016 09:30 IST