नरगिस फाखरी अब तक तो हिन्दी भाषा के लिए कोशिश करती दिखाई दे रही थीं मगर अब वो मराठी पर भी ध्यान लगा रही हैं। खबर है कि फिलहाल वो रितेश देशमुख के साथ शूटिंग कर रही हैं।
दोनों ही मराठी फिल्ममेकर रवि जाधव की फिल्म 'बेंजो' के लिए शूटिंग कर रही हैं। इस फिल्म से जाधव बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं।
फिल्म में यूनिट के ज्यादातर लोग महाराष्ट्रीयन ही हैं। नरगिस को भी अब हो, नहीं, भात और भाजी जैसे शब्द सुनने को मिल रहे हैं।
जाधव को मराठी फिल्म 'टाइमपास, बालक पालक जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। अब वो फिल्मों में महाराष्ट्रीयन कल्चर को नए तरीके से फिल्माने की कोशिश कर रहे हैं।
इसी बहाने नरगिस को भी कुछ नया सीखने का मौका मिल रहा है।

Friday, January 29, 2016 10:30 IST