अभिनेत्री तापसी पन्नू मेगास्टार अमिताभ बच्चन के साथ एक हिंदी फिल्म में काम करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उनका कहना है कि बिग बी के साथ काम करना उनके करियर की दिशा में उन्हें एक कदम आगे ले जाएगा। फिल्म का नाम अभी तय नहीं किया गया है।
तापसी ने 'आईआईएफए उत्सवम' के पहले संस्करण के मौके पर बताया, 'मैंने हमेशा एक कदम आगे बढ़ने की कोशिश की है और यह फिल्म मुझे करियर में एक कदम आगे ले जाएगी।'
उन्होंने कहा, 'मैं बेहद उत्साहित हूं। अगले महीने से फिल्म की शूटिंग शुरू होगी।' फिल्म का निर्माण शूजित सरकार अपने बैनर 'राइजिंग सन फिल्म्स' के तहत करेंगे।
बांग्ला फिल्मकार अनिरुद्ध रॉय चौधरी इस फिल्म से बॉलीवुड में निर्देशन की पारी की शुरुआत करेंगे। 'उत्सवम' के बारे में बात करते हुए तापसी ने कहा कि इस समारोह का हिस्सा होने पर उन्हें गर्व है।

Friday, January 29, 2016 11:30 IST