अब ये बात किसी से छिपी नहीं है कि रोहित शेट्टी की फिल्म 'दिलवाले' बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक सफल रहने में नाकाम रही। शाहरुख-काजोल की वजह से ये फिल्म पहले से ही सुपरहिट मानी जा रही थी, मगर कमाई के मामले में 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार करने में कामयाब नहीं रही। इसको लेकर रोहित शेट्टी और शाहरुख खान के बीच मतभेद की खबर भी सामने आ चुकी है।
हाल ही में शाहरुख फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में 'दिलवाले' की खराब परफॉर्मेंस पर मजाक उड़ाते भी दिखे, जो बात शायद काजोल को बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगी। जी हां, खबर है कि काजोल इससे काफी नाराज हैं। वो 'दिलवाले' की असफलता को हल्के अंदाज में नहीं ले रही हैं। शाहरुख की वजह से ही उन्होंने इस फिल्म के लिए हां कही थी और अब उन्हें अपने इस फैसले पर पछतावा हो रहा है।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, काजोल को लग रहा है कि 'दिलवाले' को चुनने का उनका फैसला गलत था। उनके पास सुजॉय घोष की फिल्म 'दुर्गा रानी सिंह' में भी काम करने का ऑफर था, मगर उन्होंने इसकी बजाय 'दिलवाले' को चुना। अब ये फिल्म विद्या बालन को मिल चुकी है।

Friday, January 29, 2016 12:30 IST