मशहूर अभिनेता-फिल्मकार कमल हासन ट्विटर से जुड़ गए हैं और इससे जुड़ने के 24 घंटों के भीतर ही उनके 30,000 फॉलोअर्स भी बन गए। हासन ने गणतंत्र दिवस पर ट्विटर की दुनिया में कदम रखा और इस पर उनका स्वागत सबसे पहले उनकी अभिनेत्री-गायिका बेटी श्रुति हासन ने किया।
ट्विटर पर पहले ट्वीट के रूप में उन्होंने राष्ट्रगान गाते समय का अपनी एक विडियो पोस्ट किया। उन्होंने विडियो के साथ में लिखा, `भारत की आजादी का संघर्ष आज भी अनोखा है। इसका सम्मान और नए वैश्विक मानक स्थापित करना ही इसे बरकरार रखने का तरीका है।`

Saturday, January 30, 2016 17:30 IST