बॉलीवुड फिल्मकार तिग्मांशु धूलिया टेलीविजन हॉरर शो 'डर सबको लगता है' के दूसरे सीजन का निर्माण करने जा रहे हैं।
इस पर उनका कहना है कि वह हॉरर शो का निर्माण व्यक्तिगत रूप से कर रहे हैं, इसलिए यह ओर भी डरावना होने वाला है। 'पान सिंह तोमर', 'साहेब बीवी और गैंगस्टर', 'शागिर्द' जैसी फिल्मों के निर्देशन के लिए पहचाने जाने वाले तिग्मांशु धूलिया ने कहा, "मैं 'डर सबको लगता है' के नए सीजन से खुश हूं, जबकि यह पहले सत्र से बिल्कुल अलग होगा।" उन्होंने कहा, "मैं पात्रों पर ध्यान केंद्रित करना चाहता हूं। मैं इसे नया रूप देकर दर्शकों तक पहुंचाना चाहता हूं। इस बार यह और ज्यादा डरावना होगा।"
टेलीविजन शो के पहले संस्करण की मेजबानी बिपाशा बसु कर रही हैं, हालांकि 'जिस्म' की अभिनेत्री शो के अगले संस्करण में नही होंगी। शो का दूसरा सत्र फरवरी के पहले सप्ताह से शुरू होगा।

Sunday, January 31, 2016 10:30 IST