फिल्मकार करण जौहर का कहना है कि हंसल मेहता की फिल्म 'अलीगढ़' इस दौर की प्रासंगिक और महत्वपूर्ण फिल्म है। जौहर फिल्म की स्क्रीनिंग में शरीक हुए और उन्हें फिल्म बेहद मार्मिक लगी। करण ने बुधवार को ट्विटर पर लिखा, "'अलीगढ़' बेहद मार्मिक फिल्म है। यह हमारे दौर की बेहद प्रासंगिक और महत्वपूर्ण फिल्म है।"
फिल्म अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रोफेसर रामचंद्र सिरस की जिंदगी पर आधारित है जिन्हें समलैंगिकता के कारण नौकरी से निकाल दिया गया था।
फिल्म में अभिनेता मनोज बाजपेयी प्रोफेसर के किरदार में और राजकुमार राव एक पत्रकार की भूमिका में हैं।
करण ने दोनों के काम की तारीफ करते हुए ट्विटर पर लिखा, "हंसल मेहता और अपूर्व असरानी ने बेहद विलक्षणता से कहानी बयां की है। मनोज बाजपेयी और राजकुमार राव ने बेहद उत्कृष्ट अभिनय किया है।"
फिल्म 26 फरवरी को रिलीज की जाएगी।

Sunday, January 31, 2016 12:30 IST