आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में बनने वाली फिल्म `बेफिक्रे` इस साल नौ दिसंबर को रिलीज होगी। इस फिल्म में रणवीर सिंह और वाणी कपूर मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। इस चर्चित फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा बुधवार को रणवीर और वाणी ने एक वीडियो के जरिए की है। इस वीडियो को यशराज फिल्म (वाईआरएफ) के आधिकारिक हैंडल पर जारी किया गया।
इस ३० सेकंड के वीडियो में वाणी फ्रेंच भाषा में फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा कर रही हैं, जबकि रणवीर इसका अनुवाद हिन्दी में कर रहे हैं।
`बेफिक्रे` के बारे में रणवीर ने पहले बताया था, `मैं खुश हूं कि मैं आदित्य सर के साथ उनकी नई कहानी पर काम कर रहा हूं। उनकी फिल्मों में हमेशा कुछ नया होता है।`
यह पहली बार होगा कि जब आदित्य चोपड़ा किसी ऐसी फिल्म का निर्देशन करने जा रहे हैं, जिसमें मुख्य भूमिका में शाहरुख खान नहीं हैं।
aHR0cHM6Ly93d3cueW91dHViZS5jb20vZW1iZWQvLThRdjNXd29pV2s=

Sunday, January 31, 2016 15:30 IST