अभिनेत्री सोहा अली खान ने बताया कि वह अपनी मां शर्मिला टैगोर की अलमारी से कुछ चीजें चोरी करना चाहती हैं।सोहा ने कहा, "उनकी अलमारी में कई ऐसी चीजें हैं जिन्हें मैं चुराना पसंद करूंगी, जैसे 1960 के दशक के बैल-बोटम पेंट्स।"
उन्होंने कहा, "शुक्र है की हमारे जूतों का आकार एक जैसा है। सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि मेरी मां के पास खूबसूरत शॉल और शिफॉन की साड़ी हैं, जो कई साल पहले के हैं।"
सोहा का कहना है कि हर तरह की महिला साड़ी में खूबसूरत लग सकती है।उन्होंने कहा, "मुझे झुमके बहुत पसंद हैं। यह खूबसूरत आभूषणों में से है जो आपको पूरी तरह खूबसूरत दिखाते हैं।"

Tuesday, February 02, 2016 18:30 IST