बॉलीवुड के सांवले, खूबसूरत अभिनेता आर. माधवन का कहना है कि अपनी सांवली रंगत के कारण उन्हें डर था कि उनकी शादी होगी भी या नहीं। माधवन ने चुटकी लेते हुए कहा कि मेरी पत्नी सरिता मेरी छात्रा थी और एक दिन उन्होंने मुझसे डेट पर चलने को कहा।
उन्होंने ये भी कहा कि मेरा रंग सांवला था और मुझे लगता था कि पता नहीं कभी मेरी शादी होगी या नहीं, इसलिए मुझे लगा कि यह अच्छा मौका है और मैंने यह प्रस्ताव स्वीकार कर लिया। 'रहना है तेरे दिल में', 'तनु वेड्स मनु' और '3 इडियट्स' के अभिनेता माधवन ने जूम टीवी के अपने शो 'यार मेरा सुपरस्टार' में अपनी निजी जिंदगी के बारे में बातें कीं।
बता दें कि पिछले साल 'तनु वेड्स मनु' में एक सज्जन व्यक्ति की भूमिका निभाने के बाद माधवन 'साला खड़ूस' में एक सख्त बॉक्सिंग प्रशिक्षक की दमदार भूमिका में नजर आएंगे। सुधा कोंगारा द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म शुक्रवार को रिलीज हुई थी।

Wednesday, February 03, 2016 09:30 IST