बड़े पर्दे पर बॉलीवुड की चमचमाती दुनिया के पीछे के अंधेरे को उजाकर कर चुके फिल्म-निर्देशक मधुर भंडारकर अब पर्दे पर फिल्मी-सितारों की पत्नियों की जिंदगी उजागर करेंगे।
उनकी अगली फिल्म का टाइटल 'बॉलीवुड वाइफ्स' होगा। उन्होंने ट्विटर पर इस बात की घोषणा की। भंडारकर को अप्रैल में पद्मश्री सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। नेशनल अवॉर्ड जीत चुके फिल्म डायरेक्टर मधुर को फिल्मों में सच्चाई उजागर करने के लिए जाना जाता है। वहीं उन्होंने रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर का फिल्म का टाइटल देने के लिए ट्विटर के माध्यम से शुक्रिया अदा किया। भंडारकर ने ट्विटर पर लिखा, 'रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर का फिल्म का टाइटल देने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया। फिल्म का शीर्षक 'बॉलीवुड वाइफ्स' है।'
इस फिल्म के बारे में लोग सोच सकते हैं कि यह बॉलीवुड सितारों की निजी जिंदगी में अशांति को बढ़ावा दे सकती है। इसकी घोषणा ऐसे समय में हुई है, जब मनोरंजन-जगत में कई हस्तियों के अलगाव की खबर है।फरहान अख्तर अपनी पत्नी अधुना से अलग हो गए और अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा खान भी अलगाव की ओर बढ़ रहे हैं।
मधुर भंडारकर को 'चांदनी बार', 'पेज 3', 'ट्रैफिक सिग्नल' और 'फैशन' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। उनकी हालिया रिलीज फिल्म 'कैलेंडर गर्ल्स' थी, जिसमें उन्होंने कैलेंडर गर्ल्स की जिंदगी को फिल्माया था।

Wednesday, February 03, 2016 11:30 IST