बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर जल्द ही टीवी पर एक शो होस्ट करते नजर आएंगे। यह रिअलिटी शो है। इस बारे में अर्जुन का कहना है 'मैं टीवी कर रहा हूं। इसके पीछे मेरा ही स्वार्थ है।'
अर्जुन कपूर ने बताया 'हो सकता है कि दर्शकों को टीवी पर मेरा काम ज्यादा पसंद आए। इसके बाद वो मेरी और भी फिल्में देखें। हालांकि मैं इसके इकोनॉमिक्स और डायनेमिक्स को नहीं समझता मगर हां एक एक्टर होने के नाते मैं जानता हूं कि टीवी आपको ज्यादा से ज्यादा लोगों से जुड़ने का मौका देता है।'
अर्जुन ने कहा 'मुझे सलमान खान पर गर्व है। वो टीवी पर बढ़िया कर रहे हैं। लेकिन टीवी एक ऐसा मीडियम है जहां पर कोई व्यक्ति आपको कुछ भी सीखा नहीं सकता। यहां जो भी है वो आपका व्यक्तित्व है।'
एक्टिंग और होस्टिंग के अंतर पर अर्जुन ने कहा 'एक्टिंग के जरिए आप प्रक्रिया को समझते हैं मगर जब बात होस्टिंग की हो तो वहां कोई किरदार, कोई संवाद और कोई स्क्रिप्ट नहीं होती। यह वो पल होता है जब आपको सारी बातें अपने स्तर पर तैयार करते हुए दर्शकों से तालमेल बैठाना होता है।'

Wednesday, February 03, 2016 16:30 IST