अभिनेता-फिल्मकार अरबाज खान ने डबस्मैश वीडियो के जरिए उन अफवाहों का खंडन किया, जिनमें उनके पत्नी से तलाक की बात कही गई थी। अरबाज ने इस्टाग्राम पर एक डबस्मैश वीडियो साझा किया। वहीं शीर्षक के जरिए अरबाज ने अफवाहें फैलाने वालों को फटकार लगाते हुए लिखा, "कुछ लोगों को बकवास लिखना-बोलना बंद कर, खुद के दुखद जीवन पर ध्यान देना चाहिए।"
यह अफवाह ऑनलाइन मंच पर उस वक्त चर्चा में आई, जब मलाइका बेटे के साथ अपने घर से बाहर चली गईं।
अरबाज और मलाइका ने 1998 में शादी की थी। दोनों सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के रियलिटी टीवी शो 'पॉवर कपल' की मेजबानी कर रहे हैं।

Friday, February 05, 2016 12:30 IST