"घातक : लीथल", "जिद्दी" व "डर" जैसी मारध़ाड वाली फिल्मों में मुख्य भूमिका निभा चुके अभिनेता सनी देओल का मानना है कि बॉलीवुड फिल्मों में एक्शन दृश्य थो़डे बनावटी लगते हैं। सनी ने यहां अपनी आगामी फिल्म "घायल वन्स अगेन" के एक्शन दृश्यों के बारे में संवाददाताओं को बताया, "मेरी फिल्म में जो मारध़ाड है, वह पटकथा का हिस्सा है। मेरी कोशिश रहती है कि मैं उस सीमा से आगे न बढ़ूं। हमारी बॉलीवुड फिल्मों में मौजूद मारध़ाड थो़डी बनावटी लगती है, लेकिन इसे थो़डा और वास्तविक दिखना होगा।"
सनी (58) "घायल वन्स अगेन" में असाधारण स्टंट करते नजर आएंगे। इसके लिए उन्होंने स्टंटमैन डैन ब्रैडले की मदद ली है। डैन "द बॉर्न अल्टीमेटम" और "द बॉर्न आइडंटिटी" जैसी एक्शन फिल्मों में स्टंट दे चुके हैं। सनी ने कहा कि वह एक्शन दृश्यों को ज्यादा से ज्यादा वास्तविक बनाना चाहते थे। यह फिल्म सनी की फिल्म "घायल" (1990) का सीक्वल है। इसमें सनी एक बार फिर अजय मेहरा की भूमिका निभा रहे हैं। शुक्रवार को रिलीज हो रहे सीक्वल में अभिनेत्री सोहा अली खान भी हैं।

Friday, February 05, 2016 21:30 IST