फिल्मकार विक्रमादित्य मोटवाने का कहना है कि शाहिद कपूर, आलिया भट़्ट और करीना कपूर अभिनीत उनकी आगामी फिल्म 'उड़ता पंजाब' की पटकथा ही फिल्म की जान है।
'फैंटम फिल्म्स' के मोटवाने ने यहां फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा, "'उड़ता पंजाब' की पटकथा फिल्म का असली हीरो है। शाहिद, करीना और आलिया सभी कहानी से बेहद प्रभावित हुए थे और उन्होंने फिल्म के लिए हामी भर दी थी।"
फिल्म पंजाब में नशाखोरी की समस्या पर आधारित है और इसे चार अलग-अलग कहानियों के माध्यम से चार भिन्न दृष्टिकोणों से बयां किया गया है।
अभिषेक चौबे के निर्देशन के बारे में मोटवाने ने कहा, "'उड़ता पंजाब' एक बेहतरीन फिल्म है। इसे देखें और आप खुद ही जान जाएंगे।"
फिल्म एक थ्रिलर है जो 17 जून को रिलीज की जाएगी।

Saturday, February 06, 2016 10:30 IST