बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी अपने फिटनेस के लिए भी जानी जाती हैं। वो दुबई में एक्स योगा फेस्टिवल में भाग लेने वाली हैं। हाल ही में योगगुरु रामदेव के साथ भी वह योग करते नजर आई थीं। शिल्पा योग प्रशिक्षक सुनील सिंह के साथ दुबई में 19 फरवरी को योग का प्रदर्शन करती नजर आएंगी।
शिल्पा ने कहा, कि मैं समझती हूं कि यह प्लेटफॉर्म कसरत के इस तरीके के प्रदर्शन और प्रसार के लिए बिल्कुल उपयुक्त है। मुझे खुशी है इस माध्यम से मुझे दुनिया भर के दर्शकों के बीच योगा को पहुंचाने का मौका मिलेगा।
शिल्पा ने कहा, कि मैं दुबई और दुनिया के दूसरे हिस्सों के लोगों से गुजारिश करती हूं कि वे हर दिन कुछ मिनट योग जरूर करें और बदलाव को महसूस करें।

Tuesday, February 09, 2016 10:30 IST