हाल ही में खतरों के खिलाड़ी रियलिटी शो से छोटे पर्दे पर पदार्पण करने वाले बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर ने कहा कि टेलीविजन दर्शकों से सीधे मुखाबित होने का माध्यम है।
'इश्कजादे' फिल्म में काम कर चुके अर्जुन ने कहा कि टेलीविजन चैनल कलर्स के इस रियलिटी शो की तैयारी के दौरान उनके मस्तिष्क में इतना तो साफ हो गया था कि वह किसी की नकल नहीं करने वाले।
अर्जुन ने आईएएनएस को बताया, "मैं अपनी अलग पहचान स्थापित करना चाहता हूं और जिन्हें देखते हुए बड़ा हुआ उनकी नकल नहीं करना चाहता। मेरे खयाल से टेलीविजन दर्शकों से सीधे-सीधे मुखातिब होने का माध्यम है और इसके लिए आपको वैसे ही बने रहना चाहिए जैसे आप वास्तव में हैं, नहीं तो आप दर्शकों से जुड़ नहीं पाएंगे।"
रोमांचक एवं जोखिम भरे कारनामों से भरपूर इस शो की मेजबानी में आई परेशानियों पर उन्होंने कहा, "नहीं, कोई परेशानी नहीं हुई। लेकिन मैं इस बात को लेकर बेहद सजग था कि मैं एक नए माध्यम में प्रवेश कर रहा हूं।"
अर्जुन ने हालांकि यह स्वीकार किया कि मेजबानी का काम अपने आप में काफी चुनौतीपूर्ण है।

Tuesday, February 09, 2016 11:30 IST