फिल्म 'लवशुदा' से बॉलीवुड में अभिनय की पारी की शुरुआत करने जा रहीं मिस इंडिया नवनीत कौर ढिल्लों ने शुक्रवार को यहां पहली बार अपने डिजाइन्स प्रदर्शित कर रहे छह डिजाइनर्स का समर्थन किया और उनके नए और अनूठे कलेक्शन्स की प्रशंसा की।
'डोन्ट बी कंटेंट' और 'कशिश' की सहभागिता में '6 डिग्री' द्वारा आयोजित समारोह में देश के छह डिजाइनरों को एक ही मंच पर अपने 'एलिगेंट ब्राइडल', 'इंडो-वेस्टर्न' और 'क्लासिक इवनिंग' कलेक्शन्स पेश करने का मौका दिया गया था।
नवीनत ने संवाददाताओं से कहा, "मैं यहां आकर बेहद उत्साहित हूं। मैंने इन युवा डिजाइनर्स के कलेक्शन देखे हैं और ये बेहद शानदार हैं। इनके डिजाइन्स बेहद नए और अनूठे हैं।"
नवनीत ने अपनी फिल्म के बारे में कहा, "हम फिल्म के प्रचार में बेहद व्यस्त हैं। फिल्म 19 फरवरी को रिलीज होगी और मैं दर्शकों की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रही हूं। मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को मेरा काम पसंद आएगा।"
समारोह में समाज के नामचीन लोग, मॉडल्स, कलाकार और फैशन उद्योग से जुड़े लोग भी उपस्थित थे।

Tuesday, February 09, 2016 13:30 IST