महानायक अमिताभ बच्चन फेसबुक पर 2.3 करोड़ लाइक मिलने से बहुत रोमांचित हैं। अमिताभ (73) इस क्रम में सुपरस्टार सलमान खान से पीछे हैं। सलमान के फेसबुक पेज को 29,434,865 प्रशंसकों ने लाइक किया है। 23,032,439 लाइक पाने वाले अमिताभ अभिनेता शाहरुख खान व आमिर खान से आगे हैं।
उन्होंने शुक्रवार रात ट्विटर पर लिखा कि पांच फरवरी को अभिषेक के जन्मदिन पर फेसबुक पर 2.3 करोड़ फॉलोअर्स हो गए! अमिताभ हाल में बिजॉय नांबियार निर्देशित 'वजीर' फिल्म में नजर आए। उनकी अगली फिल्म 'टीन' है, जिसमें विद्या बालन और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी हैं।

Tuesday, February 09, 2016 14:30 IST