भारतीय मूल की प्रख्यात ब्रिटिश फिल्मकार गुरिंदर चड्ढा, जिनकी हिट फिल्म 'बेंड इट लाइक बेकहम' की भारत में मंचीय प्रस्तुति की जाने वाली है, वह चाहती हैं कि हर लड़की सशक्त और मजबूत महसूस करे।
चड्ढा ने ट्विटर पर लिखा, "मैं चाहती हूं कि हर लड़की सशक्त और मजबूत महसूस करे और जाने कि वह कुछ भी कर सकती है।"
चड्ढा की 2002 की फिल्म 'बेंड इट लाइक बेकहम' में लंदन की एक पंजाबी युवती की कहानी दर्शाई गई थी, जो फुटबॉल खेलना चाहती है और किस प्रकार वह अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ अपने इस सपने को पूरा करती है।
चड्ढा ने महिला फुटबॉलर पर बनी इस फिल्म को पिछले साल मई में बॉलीवुड के नाच-गाने के तड़के के साथ ब्रिटेन में मंच पर प्रस्तुत किया था और अब वह इसे इसी अंदाज में भारत में पेश करेंगी।
फिल्म में परमिंदर नागरा, कियेरा नाइटले, जोनाथन रायस मेयर्स, अनुपम खेर और आर्ची पंजाबी सहित कई भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय कलाकार भी शामिल थे।
फिल्म में मशहूर फुटबॉल खिलाड़ी डेविड बेकहम ने भी एक खास संक्षिप्त भूमिका निभाई थी।

Wednesday, February 10, 2016 18:30 IST