दिल्ली में अपनी आगामी फिल्म 'फितूर' का प्रचार करने आए कैटरीना कैफ और आदित्य रॉय कपूर ने यहां की 'स्ट्रीट शॉपिंग' का भरपूर आनंद लिया। एक सूत्र के अनुसार, दोनों कलाकारों ने अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकाला और शनिवार शाम को दिल्ली के जनपथ बाजार में खरीदारी की।
आदित्य ने कैटरीना को 'ईयरिंग्स और बैंगल्स' लेने में मदद की, तो वहीं अभिनेत्री ने भी आदित्य के लिए एक 'स्टोल' खरीदा। दोनों ने एक दूसरे को तोहफे भी दिए। कैटरीना और आदित्य को 12 फरवरी को रिलीज होने वाली फिल्म 'फितूर' में रोमांस करते देखा जाएगा।

Thursday, February 11, 2016 11:30 IST